पंजाब में भीषण हादसा, गलत दिशा से आ रही बस ने छोटा हाथी को मारी टक्कर, 3 की मौत

पंजाब में भीषण हादसा, गलत दिशा से आ रही बस ने छोटा हाथी को मारी टक्कर, 3 की मौत

प्रेषित समय :10:54:14 AM / Tue, Aug 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कपूरथला. कपूरथला-जालंधर रोड पर सुबह मंड गांव के पास भयानक सड़क हादसा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार बस गलत दिशा से आ रही थी और अचानक सामने से छोटे हाथी वाहन से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि छोटे हाथी वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मृतकों की पहचान कपूरथला सब्जी मंडी से जुड़े व्यापारियों के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वे सुबह सब्जियां लेकर जालंधर की ओर जा रहे थे. हादसे की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग इक_ा हो गए. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कपूरथला-जालंधर रोड पर धरना देकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन से दोषी बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात को काबू करने का प्रयास किया. पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की और उन्हें भरोसा दिलाया कि मामले की गहन जांच की जाएगी. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और बस चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-