पलपल संवाददाता, नरसिंहपुर. एमपी के नरसिंहपुर स्थित कोतवाली क्षेत्र में उत्कृष्ठ विद्यालय की अतिथि शिक्षका स्मृति दीक्षित पर स्कूल के छात्र ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. परिजनों ने देखा तो किसी तरह शिक्षिका के शरीर से आग बुझाकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां पर शिक्षिका की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुुई है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सूर्यांश पिता वीरेन्द्र कोचर उम्र 18 वर्ष एक्सीलेंस स्कूल में अध्ययनरत है. 15 अगस्त के कार्यक्रम में शिक्षिका स्मृति दीक्षित ने साड़ी पहनी थी. जिसपर छात्र सूर्यांश ने कमेंट कर दिया. इस बात को लेकर शिक्षिका ने प्रबंधन से शिकायत की. तभी से छत्र गुस्से में रहा और इसी बात का बदला लेने के लिए सूर्यांश दोपहर के वक्त बॉटल में पेट्रोल लेकर शिक्षिका स्मृति दीक्षित उम्र 26 वर्ष के घर पहुंचा. दरवाजा खटखटाते ही शिक्षिका बाहर आई तो उनपर पेट्रोल डाल दिया. शिक्षिका कुछ समझ पाती इससे पहले सूर्यांश ने आग लगा दी. स्मृति की आवाज सुनकर परिजन भागकर बाहर आए, देखा तो स्मृति आग की लपटों से घिरी हुई चिल्ला रही थी. परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और अस्पताल लेकर पहुंचे.
जहां पर डाक्टरों ने हालत देखते हुए शिक्षिका को भरती कर लिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए और पूछताछ के बाद आरोपी छात्र को डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर से गिरफ्तार कर लिया. एक्सीलेंस स्कूल के प्रिंसिपल जीएस पटेल का कहना था कि आरोपी हमारे यहां 9वीं तक पढ़ा है. उसकी तबीयत खराब रहती थी साथ ही काफी शिकायतें आती थीं. वह अपनी उम्र से बड़े लोगों के साथ रहता था. इस कारण उसके माता-पिता को बुलाकर स्कूल से टीसी दे दी थी.
गांव से जयपुर जाने का कहकर निकला था-
पुलिस को पूछताछ में जानकारी लगी कि आरोपी सूर्यांश वर्तमान में कल्याणपुर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं (बायोलॉजी) में पढ़ता है. प्राचार्य ओपी कौरव ने बताया कि सूर्यांश यहां 11वीं से पढ़ रहा है. अभी 5-6 दिन पहले स्कूल में दादा के साथ जयपुर जाने की बात कहकर गया है. उसके बाद से नहीं लौटा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

