MP: कटनी में ट्रांंसपोर्ट कारोबारी के घर से 50 लाख की चोरी, सागर गए परिजन, 30 तोला सोना-5 किलो चांदी जेवर गायब

MP: कटनी में ट्रांंसपोर्ट कारोबारी के घर से 50 लाख की चोरी

प्रेषित समय :16:08:07 PM / Wed, Aug 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, कटनी. गांधीगंज रावत गली में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी अनिल जैन के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 50 लाख रु पए के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की वारदात उस वक्त हुई है जब जैन परिवार सागर रिश्तेदारी में गया था. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए और जांच के बाद चोरों की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गांधीगंज रावत गली में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी अनिल जैन परिवार सहित सागर रिश्तेदारी में गए थे. इस दौरान चोर सूने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और आलमारी के लॉकर से 30 तोला सोने के जेवर, 5 किलो चांदी व चार लाख रुपए नगद चोरी कर भाग निकले. पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा तो जैन परिवार के सदस्यों व पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पाया कि आलमारी के लॉकर खुले, सारा सामान बिखरा पड़ा है. पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-