नई दिल्ली.केंद्र सरकार ने त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को घोषणा की कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे 13 से 26 अक्टूबर के बीच 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. साथ ही 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापसी करने वाले यात्रियों को टिकटों पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी.
नई ट्रेन सेवाएं और विशेष प्रबंध
रेल मंत्री ने बताया कि यात्रियों को उनकी वापसी यात्रा में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं. इसी के तहत गया से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर, छपरा से दिल्ली, और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी.
इसके अलावा, भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों को जोड़ते हुए एक नई सर्किट ट्रेन भी शुरू की जाएगी, जो वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, गया और कोडरमा से होकर गुजरेगी. यह ट्रेन विशेष रूप से मध्यम वर्गीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर शुरू की जा रही है.
बुनियादी ढांचे में सुधार
रेल मंत्री ने यह भी बताया कि:
* बक्सर-लखीसराय रेलखंड को चार-लाइन वाले कॉरिडोर में बदला जाएगा जिससे अधिक ट्रेनें चलाई जा सकें.
* पटना के चारों ओर रिंग रेलवे प्रणाली विकसित की जाएगी.
* सुल्तानगंज और देवघर को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा.
* पटना से अयोध्या के बीच एक नई रेल सेवा शुरू होगी.
* लौकहा बाजार में वाशिंग पिट सुविधा बनाई जाएगी.
* बिहार में कई नए सड़क ओवरब्रिजों को स्वीकृति दी गई है और जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा.
छठ पूजा की महत्ता
छठ पूजा एक गहन आध्यात्मिक पर्व है जो बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के मिथिला क्षेत्र में बड़े श्रद्धा से मनाया जाता है. यह पर्व सूर्य देव और छठी मैया की उपासना के लिए चार दिनों तक चलता है, जिसमें व्रत, स्नान, संकल्प, अर्घ्य और सामूहिक आस्था की झलक देखने को मिलती है.
सरकार के इस फैसले से लाखों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और त्योहारों के दौरान सुगम यात्रा सुनिश्चित हो सकेगी.

