पलपल संवाददाता, सतना. एमपी के सतना में सिंहपुर स्थित कुडिय़ा नवस्ता गांव में जमीन के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच कुल्हाड़ी व डंडे चले. हमले में रामप्यारी आदिवासी की मौत हो गई. वही उनके पति दिनेश आदिवासी के शरीर पर गंभीर चोटें आई है.
खबर है कि गांव की सरकारी जमीन पर वर्षो से लालू कोल का कब्जा है. इसी जमीन पर दिनेश आदिवासी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले 25 हजार रुपए की पहली किश्त से मकान बनाने की तैयारी शुरु कर दी. कुछ दिन पहले निर्माण सामग्री मंगवाई थी. बीते दिन जब दिनेश व उनकी पत्नी रामप्यारी मकान की नींव खोदने पहुंचे, तभी लालू कोल व उनके परिजनों ने हमला कर दिया. कुल्हाड़ी से किए गए हमले में रामप्यारी की मौके पर ही मौत हो गई. इस झड़प में दूसरे पक्ष के दुर्घट आदिवासी व लालू कोल को भी चोटें आई हैं. दोनों पक्षों के बीच टकराव की खबर मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच गई और दो लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं दिनेश की हालत को देखते हुए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

