पंजाब : एलपीजी टैंकर में धमाका, कई घर-दुकानें जलीं, 2 की मौत, 50 से ज्यादा गंभीर रूप से झुलसे

पंजाब : एलपीजी टैंकर में धमाका, कई घर-दुकानें जलीं, 2 की मौत, 50 से ज्यादा गंभीर रूप से झुलसे

प्रेषित समय :11:04:11 AM / Sat, Aug 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

होशियारपुर. पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. मंडियाला गांव के पास जालंधर-होशियारपुर नेशनल हाईवे पर रात करीब 10:30 बजे एलपीजी से भरे टैंकर में विस्फोट हो गया. जानकारी के अनुसार, एक मिनी ट्रक ने टैंकर को टक्कर मारी, जिससे टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गई. देखते ही देखते आग ने आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में 15 दुकानें और 4 घर जलकर राख हो गए.

इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग झुलस गए. घायलों को सिविल अस्पताल होशियारपुर में भर्ती कराया गया है, जहां कई मरीज 30 से 80 प्रतिशत तक झुलसे पाए गए. गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफर किया गया है. मरने वालों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है.

आग बुझाने के लिए होशियारपुर, दसूहा और तलवाड़ा से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर बुलाई गईं. एहतियातन हाईवे पर करीब एक किलोमीटर का एरिया खाली कराया गया और यातायात रोक दिया गया. होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि रात डेढ़ बजे तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया. स्थिति सामान्य होने के बाद ही नुकसान का पूरा आकलन किया जाएगा.

सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार के अनुसार, 2 शव देर रात अस्पताल लाए गए, जबकि 20-22 लोग भर्ती हैं. स्ष्ठक्रस्न की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. हादसे वाली जगह से करीब 500 मीटर की दूरी पर गैस प्लांट है. गनीमत रही कि आग की लपटें वहां तक नहीं पहुंचीं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-