बिहार में दर्दनाक हादसा : ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर, 8 की मौत, 4 घायल, गंगा स्नान जाते समय घटना

बिहार में दर्दनाक हादसा : ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर, 8 की मौत, 4 घायल, गंगा स्नान जाते समय घटना

प्रेषित समय :10:30:54 AM / Sat, Aug 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार की राजधानी पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के में आज शनिवार 23 अगस्त की सुबह एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. जानकारी के मुताबिक, ऑटो में सवार होकर ये सभी लोग गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. सभी मृतक नालंदा जि़ले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव निवासी थे.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और कई शव सड़क पर बिखर गए. मौके पर ही सन्नाटा पसर गया, आसपास खड़े लोग चीखते-चिल्लाते रह गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पटना के शाहजहांपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल 4 यात्रियों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

स्थानीय लोगों के मुताबिक, टैंकलॉरी तेज रफ्तार में आ रही थी और ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद उसकी ऑटो से सीधी टक्कर हुई और ये हादसा हुआ. पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहांग ने सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है, सभी हिलसा नालंदा जिला के रहने वाले हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-