पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के खरगोन स्थित भगवानपुर क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने रीवा जिले के बैकुंठपुर से बरामद किया. महिला वहां अपने प्रेमी आकाश साकेत के साथ रह रही थी और उसने उससे दूसरी शादी भी कर ली थी. महिला शादीशुदा थी और उसके बच्चे भी हैं.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार महिला के अपने पति से संबंध अच्छे नहीं थे, जिसके चलते वह इंदौर में रह रही थी. यहां पर उसकी मुलाकात बैंकुठपुर रीवा निवासी आकाश साकेत से हुई. इसके बाद से दोनों एक दूसरे से मिलते रहे. यहां तक कि दोनों ने शादी की और आकाश के साथ रीवा आ गई. इधर महिला के अचानक लापता होने पर पति ने भगवानपुर थाना में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद खरगोन पुलिस तलाश करते हुए रीवा पहुंच गई और बैंकुठपुर पुलिस की मदद से महिला तक पहुंच गई. पुलिस को पूछताछ में महिला ने कहा कि उसने आकाश साकेत के साथ शादी कर ली है और अब उसी के साथ आगे का जीवन बिताना चाहती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

