एमपी के सीएम ने 14 हजार कैदियों को दिया बड़ा तोहफा, जन्माष्टमी पर 60 दिन की सजा माफी का ऐलान

एमपी के सीएम ने 14 हजार कैदियों को दिया बड़ा तोहफा, जन्माष्टमी पर 60 दिन की सजा माफी का ऐलान

प्रेषित समय :13:51:34 PM / Sat, Aug 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जेलों में बंद हजारों कैदियों को एक बड़ी राहत देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि इस साल जन्माष्टमी के मौके पर पात्र बंदियों की सजा में 60 दिनों की विशेष छूट दी जाएगी. सरकार के इस कदम से प्रदेश की विभिन्न जेलों में सजा काट रहे लगभग 14,000 बंदियों को लाभ मिलने की उम्मीद है.

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में जेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. यह फैसला मानवतावादी दृष्टिकोण और त्योहार के महत्व को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि बंदी सुधार की प्रक्रिया से जुड़कर भविष्य में एक बेहतर नागरिक बन सकें.

मुख्यमंत्री ने स्वयं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस निर्णय की जानकारी साझा की. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस वर्ष भी प्रदेश की जेलों के दंडित बंदियों को सजा में करीब 60 दिन की छूट हेतु जेल विभाग को निर्देश दिए हैं. इससे 21 हजार बंदियों में से लगभग 14 हजार लाभान्वित होंगे.

गंभीर अपराधियों को नहीं मिलेगी कोई छूट

सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि यह सजा माफी सभी कैदियों पर लागू नहीं होगी. आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त, लैंगिक अपराध (जैसे दुष्कर्म), और हत्या जैसे गंभीर और जघन्य अपराधों में सजा काट रहे दोषियों को इस रियायत का कोई लाभ नहीं दिया जाएगा. यह सुनिश्चित किया गया है कि छूट का फायदा केवल उन्हीं बंदियों को मिले जो गंभीर अपराधों की श्रेणी में नहीं आते और जिनका जेल में आचरण अच्छा रहा है. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की जेलों में वर्तमान में लगभग 21,000 बंदी सजा काट रहे हैं. सरकार के इस फैसले से दो-तिहाई कैदियों को अपनी सजा पूरी कर जल्द रिहा होने और समाज की मुख्यधारा में लौटने का अवसर मिलेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-