भारत के इस स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

भारत के इस स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

प्रेषित समय :12:16:16 PM / Sun, Aug 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे पुजारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपने फैसले की जानकारी दी.

पुजारा ने लिखा, भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर पूरी कोशिश करना मेरे लिए अविस्मरणीय रहा है. लेकिन जैसा कि कहा जाता है, हर चीज़ का एक अंत होता है, इसलिए मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है.

2010 में किया था टेस्ट डेब्यू

पुजारा ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से डेब्यू किया था. शानदार तकनीक और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की बदौलत वे जल्द ही भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी बन गए. राहुल द्रविड़ के बाद उन्हें टेस्ट की दीवार कहा जाने लगा. उनकी गिनती भारत के भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाजों में होती रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-