गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला चलती मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक पर बैठी नजर आ रही है. साथ ही वो बाइक चलाने वाले इंसान के गले भी लगी हुई है, वीडियो देख ऐसा लग रहा है जैसे महिला उस व्यक्ति के गोद में बैठी हो.
वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने चालान काटा है. साथ ही लोग इस वीडियो पर चिंता जाहिर भी करते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि सड़क पर इस तरह की हरकतें करना सही नहीं है. वहीं कुछ लोगों ने किसी भी हादसे को लेकर चिंता जाहिर की है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
गोरखपुर के सड़कों से वायरल हुए इस वीडियो में बाइक चला रहा व्यक्ति पुरुष हेलमेट पहना नजर आ रहा है. वहीं महिला फ्यूल टैंक पर उलटी ओर चेहरा कर के बैठी है. साथ ही उसने सुरक्षा के लिए कोई हेलमेट भी नहीं पहनी है. इस वीडियो को राहगीरों ने अपने फोन में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने कहा कि इस गाड़ी का पता लगा लिया गया है और उनके गांड़ी नंबर पर चालान भी जारी कर दिया गया है. हालांकि अभी व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए 2500 का चालान जारी किया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी है. कुछ लोगों ने सड़क पर खुलेआम ऐसा करना गलत बताया है, वहीं कुछ लोगों ने यह कहा कि शायद महिला के साथ कुछ परेशानी हो या फिर वो शायद किसी मुसीबत में हो. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि उन्हें गिरफ़्तार करो. सड़क पर इस तरह का वीडियो आने का यह कोई पहला मामला नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

