एमपी: सतना में चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, महिला यात्रियों ने कराया प्रसव

एमपी: सतना में चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, महिला यात्रियों ने कराया प्रसव

प्रेषित समय :18:06:43 PM / Sun, Aug 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सतना. एमपी के सतना में चलती ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. सूरत से भागलपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला की डिलीवरी हुई. ट्रेन संख्या 22947 के स्लीपर कोच में यात्रा कर रही राज कुमारी को मैहर और सतना के बीच प्रसव पीड़ा शुरू हुई. ट्रेन में मौजूद महिला यात्रियों ने मिलकर प्रसव कराया और जीआरपी को सूचना दी.

ट्रेन संख्या 22947 के स्लीपर कोच में यात्रा कर रही राज कुमारी उम्र 21 वर्ष को मैहर और सतना के बीच प्रसव पीड़ा शुरू हुई. वह अपने पति राजेश कुमार के साथ उधना से भागलपुर जा रही थीं. अचानक दर्द बढ़ा तो कोच में मौजूद महिला यात्रियों ने तुरंत मदद के लिए आईं. महिला यात्रियों ने चादरों से परदा बनाकर डिलीवरी कराई और जीआरपी को फोन कर जानकारी दी. सतना स्टेशन पर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई. आज सुबह करीब 4 बजे ट्रेन सतना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची. वहां से मां और नवजात को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों और जीआरपी के अनुसारए मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-