एमपी के ग्वालियर-श्योपुर सहित 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अब तक प्रदेश में हो चुकी 34.2 इंच वर्षा

एमपी के ग्वालियर-श्योपुर सहित 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अब तक प्रदेश में हो चुकी 34.2 इंच वर्षा

प्रेषित समय :15:14:41 PM / Sun, Aug 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में मानसून ट्रफ व साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण तेज बारिश का दौर जारी है. आज ग्वालियर, श्योपुर सहित 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्टजारी किया गया है. एक दिन पहले शनिवार शिवपुरी, डिंडौरी, शाजापुर सहित 20 जिलों में बारिश हुई. जबलपुर की बात की जाए तो रात 9 बजे के बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही, इसके बाद देर रात से बारिश शुरु हुई तो आज सुबह 5 बजे तक जारी रही.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो प्रदेश में अब तक औसत 34.2 इंच बारिश हो चुकी है. 2.8 इंच पानी और गिरते ही सीजन की बारिश का कोटा फुल हो जाएगा. गुना में औसत 52 इंच पानी गिर चुका है. वहीं मंडला व अशोकनगर में आंकड़ा 50 इंच से ज्यादा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में उज्जैन संभाग के नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश का अनुमान जताया है. यहां साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है. वहीं ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर व सिंगरौली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी. तब से अब तक औसत 34.2 इंच बारिश हो चुकी है. अब तक 27.8 इंच पानी गिरना था. इस हिसाब से 6.4 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है. प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है यानी अब तक 92 प्रतिशत पानी गिर चुका है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-