एमपी: रीवा में कच्चे मकान की दीवार गिरने से तीन लोग चपेट में आए, दो की मौत, एक गंभीर

एमपी: रीवा में कच्चे मकान की दीवार गिरने से तीन लोग चपेट में आए, दो की मौत, एक गंभीर

प्रेषित समय :19:54:59 PM / Sat, Aug 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित बैकुंठपुर के ग्राम नदना में आज शाम 5 बजे के लगभग चीखपुकार मच गई. जब घर की कच्ची दीवार गिरने से तीन लोग दब गए. गांव के लोगों ने मलबे के नीचे दबे तीनों युवकों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने दो को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं तीसरे की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. हादसा उस वक्त हुआ है कि जब मकान मालिक और दो मजदूर मिलकर पुरानी कच्ची दीवार को गिरा रहे थे.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार नदना गांव बैकुंठपुर निवासी रावेंद्र सिंह ने अपने घर की पुरानी कच्ची दीवार को गिराने के लिए दो मजदूर  गणेश कोल व रिंकू कोलए को काम पर लगाया था. आज शाम 5 बजे के लगभग  तीनों मिलकर दीवार गिरा रहे थे, तभी अचानक दीवार भरभराकर गिर गई. जिसकी चपेट में आकर रावेंद्र सिंह व दोनों मजदूर दीवार के मलबे में दब गए. दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग पहुंच गए, यहां तक कि पुलिस अधिकारी भी आ गए.

सभी ने मिलकर मलबे के नीचे दबे तीनों लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने रावेंद्र सिंह व गणेश कोल को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वही रिंकू कोल की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. रिंकू की हालत भी अत्यंत गंभीर बनी हुई है. पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दीवार काफी पुरानी और कमजोर हो चुकी थी. जिसके कारण वह अचानक गिर गई. इस घटना से नदना गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-