शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कारोबारी ने पत्नी और 4 साल के बेटे के साथ सुसाइड कर लिया. पहले बेटे को चूहे मारने की दवा खिलाई, फिर पति-पत्नी फंदे से लटक गए. बताया जा रहा कि व्यापार में घाटा होने से कारोबारी परेशान था.
बुधवार 27 अगस्त की सुबह घर में कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों को शक हुआ. उन्होंने खिड़की के झांककर देखा तो दोनों के शव फंदे से लटके दिखे. सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई. बेटा बेड पर अचेत पड़ा था. पत्नी-पत्नी ने अलग-अलग कमरे में फांसी लगाई. पत्नी बेडरूम में, जबकि पति ड्राइंग रूम में लटका मिला. सभी को अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मरने से पहले कारोबारी की पत्नी ने मां को 35 पेज का सुसाइड नोट वॉट्सऐप पर भेजा. कहा- मेरी वजह से आप लोग परेशान रहते हैं. अब आप लोग आराम से रहिएगा.
कारोबारी ने की थी लव मैरिज
कारोबारी ने 8 साल पहले लव-मैरिज की थी. घटना रोजा थाना क्षेत्र के दुर्गा एन्क्लेव कॉलोनी की है. पुलिस का कहना है- शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा, लेकिन कारोबारी का शव जमीन से टच कर रहा था. ऐसे में हत्या के एंगल पर भी जांच की जा रही है. परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे को पॉइजन यानी चूहे मारने की दवा दी गई. पत्नी का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है.




