एमपी: कटनी में गणेश पंडाल में तैयारी कर रहे युवक की नृशंस हत्या, तीन बदमाशों ने मारे चाकू, तीन दिन पहले मुंबई से आया था

एमपी: कटनी में गणेश पंडाल में तैयारी कर रहे युवक की नृशंस हत्या

प्रेषित समय :17:55:23 PM / Wed, Aug 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, कटनी. एमपी के कटनी स्थित रंगनाथ क्षेत्र में भीमराव चौक स्थित पानी की टंकी के पास देर रात एक युवक आदित्य मिश्रा की   हत्या कर दी गई. घटना उस वक्त हुई है जब आदित्य गणेश चतुर्थी की तैयारी में जुटा रहा. आदित्य पर हमला होते देख साथियों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, जिन्होने आदित्य को इस हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए.

बताया गया है कि पाठक वार्ड निवासी 24 वर्षीय आदित्य मिश्रा तीन दिन पहले मुम्बई से लौटकर अपने घर आया था. इसके बाद बीती देर रात तीन बजे के लगभग मोहल्ले में अपने दोस्तों के साथ मोहल्ले में पंडाल में गणेश जी की प्रतिमा लेकर आए थे. वह स्थापना की तैयारी में जुटे थे. इसी दौरान नितिन बर्मन, विशेष व विवेक वंशकार वहां पहुंचे. तीनों बदमाशोंने आते ही गाली गलौज शुरु कर दी. अचानक गाली बकने पर आदित्य ने विरोध किया तो तीनों ने चाकू निकालकर आदित्य पर दनादन वार किए.

हमले में आदित्य के शरीर पर गंभीर चोटें आई,वहीं हमला होते देख साथियों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से निकल आए, जिन्हे देख हमलावर भाग निकले. आदित्य को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में परिजनों ने कहा कि उनकी किसी से कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी. वह तीन दिन पहले ही मुंबई से लौटा था.  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. तीनों फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-