पंजाब के 7 जिलों में बाढ़, सेना पहुंची, एम्फीबियस गाडिय़ों से रेस्क्यू, ये जमीन-पानी दोनों पर चलती हैं

पंजाब के 7 जिलों में बाढ़, सेना पहुंची, एम्फीबियस गाडिय़ों से रेस्क्यू, ये जमीन-पानी दोनों पर चलती हैं

प्रेषित समय :17:02:25 PM / Thu, Aug 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. पंजाब में बारिश के कारण 7 जिले और 150 से ज्यादा गांव बाढ़ आ गई है. रावी-ब्यास व सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. राज्य में 30 अगस्त तक सभी स्कूल बंद हैं.

राज्य के अजनाला में रेस्क्यू ऑपरेशन की जिम्मेदारी सेना ने संभाल ली है. इस दौरान एम्फीबियस गाडिय़ों से लोगों को निकाला जा रहा है. इनकी विशेषता है कि ये जमीन और पानी दोनों पर चलने में सक्षम हैं.

जम्मू काश्मीर में बारिश से 42 की मौत-

जम्मू.कश्मीर में बारिश से जुड़ी दुर्घटनाओं में 41 लोगों की मौत हो गई. जम्मू में झेलम और दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इसके चलते निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.

चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर लैंडस्लाइड-

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण जनजीवन बेहाल है. देर रात भारी बारिश से चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर लैंडस्लाइड हुई है. राज्य के 3 जिलों में 2000 से ज्यादा टूरिस्ट फंसे हैं.राज्य में बाढ़ और बारिश की घटनाओं में अब तक 310 लोगों की मौत हो चुकी है. 369 लोग घायल हैं और 38 लापता हैं. 1240 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है. इनमें 331 घर पूरी तरह से टूट चुके हैं.

कर्नाटक के बीदर में मंजीरा नदी उफान पर-

कर्नाटक में भारी बारिश के कारण बीदर जिले में मंजीरा नदी उफान पर आ गई है. जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे दूसरे दिन भी बंद-

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (एनएच.44) लगातार दूसरे दिन भी पूरी तरह से बंद रहा. हाईवे का एक हिस्सा बारिश के कारण बह गया है. मरम्मत का काम जारी है.

रेलवे ने फंसे हुए यात्रियों के लिए जम्मू-दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई-

जम्मू-कश्मीर में बारिश और बाढ़ में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे ने जम्मू-दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई. जम्मू-पठानकोट में भारी बारिश से जम्मू संभाग में रेल सर्विस प्रभावित हुई है. रेलवे ट्रैक और पुल बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिससे सैकड़ों यात्री जम्मू रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए हैं.

कटरा होटल एसोसिएशन का फैसला, फंसे यात्रियों को फ्री सेवा-

कटरा होटल एसोसिएशन ने आज घोषणा की है कि वे वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन के बाद फंसे तीर्थयात्रियों और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त आवास प्रदान करेंगे. एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वजीर ने कहा कि एसोसिएशन ने सभी जरूरतमंद लोगों को 2-4 दिनों के लिए मुफ्त आवास प्रदान करने का निर्णय लिया है.

पंजाब में सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ाए गांव जलमग्न-
पंजाब में सतलुज नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. फिरोजपुर के निचले इलाकों के गांव जलमग्न हो गए हैं.

हिमाचल में 534 सड़कें बंद, अब तक 310 मौतें

हिमाचल में लगातार मूसलाधार मानसूनी बारिश के कारण अब तक 534 सड़कें बंद हैंए जबकि 1184 बिजली वितरण ट्रांसफॉर्मर प्रभावित हुए हैं. यह जानकारी आज राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ;एसडीएमएद्ध ने दी. एसडीएम ने बताया कि भूस्खलनए अचानक आई बाढ़ और मकानों के गिरने से राज्यभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 310 हो गई है. कुल्लू जिले में सबसे अधिक सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं. यहां 166 मार्ग और एक राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित है. इसके बाद मंडी में 216 सड़कों पर यातायात बाधित है. बिजली आपूर्ति का सबसे ज्यादा असर कुल्लू (600 ट्रांसफॉर्मर प्रभावित) व मंडी (320 ट्रांसफॉर्मर) में पड़ा है( जबकि कांगड़ा जिले की जलापूर्ति पर सबसे गंभीर असर पड़ा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-