जबलपुर विकास की ओर बढ़ रहा महापौर अन्नू ने साधारण सभा में साझा किए महत्वपूर्ण निर्णय

जबलपुर विकास की ओर बढ़ रहा महापौर अन्नू ने साधारण सभा में साझा किए महत्वपूर्ण निर्णय

प्रेषित समय :20:31:50 PM / Thu, Aug 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने सभी पार्षद साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि जबलपुर लगातार विकास की राह पर अग्रसर है और विकास की गति को रोकने नहीं दिया जाएगा. महापौर ने नागरिकों की सुविधाओं और शहर के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए नगर निगम की योजनाओं और निर्णयों का विस्तृत विवरण साझा किया.

विद्युत व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नगर निगम ने पी.पी.पी. मॉडल के तहत 10 मेगावॉट क्षमता का सोलर पॉवर प्लांट लगाने का प्रस्ताव पारित किया. महापौर ने बताया कि इससे निगम के बिजली खर्च में पर्याप्त बचत होगी और शहर में स्वच्छ और स्थायी ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा.

स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है. महापौर ने बताया कि सफाई कार्यों में लगातार गड़बड़ी पाए जाने के कारण श्री बर्फानी सिक्योरिटी सर्विसेस के साथ अनुबंध 25.2.2 के तहत समाप्त किया गया. इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों के तीन महीने का लंबित भुगतान भी जल्द ही सुनिश्चित किया जाएगा.

नगर निगम के पेंशनभोगियों के लिए महापौर ने मंहगाई राहत को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत करने की घोषणा की. इसके अतिरिक्त, लेमार्गड़न थोक आलू-प्याज व्यवसाय द्वारा प्रीमियम राशि जमा न करने पर आवंटित भखण्ड निरस्त कर दिए गए. पूर्वी निवाड़गंज और भँवरताल एक्सटेंशन के लीज नवीनीकरण को मंजूरी दी गई.

सड़क नामकरण के प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किए गए. एल.आई.सी. ऑफिस के सामने रतन नगर तिराहे से कान्हा लेक व्यू सूपाताल तक की सड़क का नाम “श्री सत्य सांई मार्ग”, कल्चुरी होटल के सामने से गोपाल होटल वाली सड़क का नाम “योगेन्द्र सिंह योगी जी मार्ग” और दीवान आधार सिंह वार्ड के अंतर्गत महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण संस्थान के पास न्यू कंचनपुर वाली सड़क का नाम “स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मिठाई लाल जायवाल जी मार्ग” रखा गया.

महापौर ने बताया कि साधारण सभा में कुल 11 प्रस्ताव रखे गए, जिनमें सभी को सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसके लिए महापौर ने सभी पार्षद साथियों को साधूवाद दिया.

फ्लाई ओवर के निर्माण और सौगात के लिए निगमाध्यक्ष रिकुंज विज के आग्रह पर लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह का नागरिक अभिनंदन करने की घोषणा भी बैठक में की गई.

महापौर अन्नू ने अपने समापन उद्बोधन में कहा कि नगर निगम सभी वार्डों में समानता और विकास सुनिश्चित करेगा. किसी भी पार्षद या नागरिक को कोई समस्या आने पर प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगा. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जबलपुर के विकास और नागरिकों की भलाई को हमेशा प्राथमिकता दी जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-