नई दिल्ली. बिहार में राहुल गांधी की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर राजनीति गरमा गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गुवाहाटी में इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे राजनीति का सबसे बड़ा पतन बताया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से माफी की मांग की.
शाह ने कहा कि मैं राहुल गांधी से आग्रह करना चाहता हूं कि अगर उनमें थोड़ी भी शर्म बची है, तो उन्हें मोदी जी, अपनी दिवंगत मां और इस देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. ईश्वर सभी को सद्बुद्धि दे.




