कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी-शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एनकेजे थाना क्षेत्र के रफ्ता पेट्रोल पंप के पास अचानक एक कार में आग लग गई. घटना शुक्रवार 29 अगस्त की दोपहर 1 बजे की है.
कार के मालिक दिलीप रत्नाकर को आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना है. हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है
राहगीरों ने तुरंत एनकेजे थाने को सूचना दी. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.
हाईवे के दोनों ओर लगा जाम
घटना के कारण राजमार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जले हुए वाहन को हटवाया. इसके बाद यातायात सामान्य हुआ. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. एनकेजे पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

