अनिल मिश्र/रांची. झारखंड प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार करम पर्व से पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है. ‘मंईयां सम्मान योजना के तहत 13वीं किस्त के रूप में 2500 की राशि लाभुक महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाएगी.
इस बाबत सामाजिक सुरक्षा विभाग ने सभी जिलों उपायुक्तों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. गौरतलब हो कि झारखंड प्रदेश में तीन सितंबर को यानी कर्म एकादशी के मौके पर आदीवासी समाज के लोगों का एक बहुत बड़ा त्योहार मनाया जाता है,जिसे करम पर्व के नाम से जाना जाता है.
यह त्योहार आदिवासी समाज में बड़े ही धूम-धाम से करीब चार दिनों तक मनाने का विधान है. प्राप्त जानकारी जानकारी के अनुसार 31 अगस्त से राशि का ट्रांसफर शुरू हो जाएगा. विभाग ने मंईयां योजना की राशि लाभुकों के खातों में भेजने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. उम्मीद है कि अगले दो से तीन दिनों में महिलाओं के खाते में पैसे पहुंच जाएंगे.जानकारी हो कि इससे पहले जुलाई में रक्षाबंधन से पहले भी एक किस्त जारी की गई थी, ताकि पर्व मनाने में किसी तरह की परेशानी न हो.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

