झाबुआ. मध्य प्रदेश के झाबुआ में देर रात एक ट्रक घर में घुस गया और घर के अंदर सो रहे तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 7 साल की बच्ची का नाम भी शामिल है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. यह घटना झाबुआ में फतिपुरा गांव के पास चोरन माता घाट पर देखने को मिला. रेत से भरा ट्रक अचानक घर में घुस गया और अंदर सो रहे तीन लोगों को कुचल दिया.
ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
कालीदेवी पुलिस स्टेशन के अधिकारी प्रदीप वॉल्टर के अनुसार, यह हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर हुआ. हादसे के बाद गांव के लोगों में हड़कंप मच गया और सभी ने इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. यह ट्रक छोटा उदयपुर से राजगढ़ जा रहा था. ट्रक की ट्रॉली में रेत भरी थी. चोरन माता घाट के पास स्थित ढलान पर अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक बेकाबू होकर घर में घुस गया.
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान 35 वर्षीय देसिंह मेड़ा, 27 वर्षीय रामलीला और 7 वर्षीय आरूही के रूप में हुई है. इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है. गांव के लोगों ने मौके पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गांव वालों को समझा बुझाकर शांत करवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

