MP: सीएम मोहन यादव बोले झाबुआा में बने मेडिकल कालेज, मरीजों को एयर लिफ्ट किया जाएगा, भील सम्मेलन में शामिल हुए

MP: सीएम मोहन यादव बोले झाबुआा में बने मेडिकल कालेज

प्रेषित समय :20:27:51 PM / Sun, Mar 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददता, झाबुआ/बड़वानी. एमपी के सीएम मोहन यादव आज  ्रझाबुआ व बड़वानी के दौरे पर रहे. सीएम पहले झाबुआ में अखिल भारतीय भील महासम्मेलन में शामिल हुए. यहां से वे हेलीकॉप्टर से बड़वानी के पानसेमल पहुंचे. उन्होंने आदिवासी वेशभूषा पहनकर रोड शो किया. बस स्टैंड पर आयोजित यहां भोंगर्या हाट को संबोधित किया.

सीएम श्री यादव ने झाबुआ में स्वर्गीय पूर्व सांसद दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा का माल्यार्पण किया. बस स्टैंड पर आयोजित अखिल भारतीय भील महासम्मेलन में उन्हें साफा बांधकर धनुष-बाण भेंट किया. भील महासम्मेलन में सीएम ने कहा कि झाबुआ में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग नि:शुल्क कराई जाएगी.

उद्योग धंधा खोलने पर झाबुआ के लोगों को इंदौर की तुलना में ज्यादा लाभ दिलाया जाएगा. सीएम दोपहर करीब 2.15 बजे गोपालपुर हवाई पट्टी पर हेलिकॉप्टर से पहुंचे. यहां महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, झाबुआ के भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, पूर्व सांसद गुमानसिंह डामोर ने उनकी अगवानी की. सीएम ने कहा कि आने वाले समय में सभी को स्थाई बिजली कनेक्शन मिलेगा. 5 रुपए में कनेक्शन दिया जाएगा.

पक्की सड़क देने का काम भी किया जाएगा. जिनके मकान पक्के हो गए, प्रधानमंत्री आवास के लिए दोबारा सर्वे किया जाएगा. सभी को पक्के मकान दिए जाएंगे. पक्की सड़क देने का काम भी किया जाएगा. प्रधानमंत्री आवास के लिए दोबारा सर्वे कराकर पक्के मकान दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 2600 रुपए क्विंटल गेहूं खरीदा जाएगा. झाबुआ में प्राइवेट अस्पताल खोलने पर 20 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. आयुष्मान कार्ड से मरीज को एयर लिफ्ट की सुविधा भी दी जाएगी. सीएम ने कहा कि दूध खरीदने पर भी 5 रुपए का बोनस मिलेगा. 10 से ज्यादा गाय पालने पर अनुदान दिया जाएगा.

बड़वानी के पानसेमल में बनेगा सिविल अस्पताल-

सीएम मोहन यादव शाम करीब 5 बजे भोंगर्या हाट उत्सव में शामिल होने बड़वानी के पानसेमल पहुंचे. यहां चिखल्दा हैलीपैड पर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, अजजा आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य, विधायक श्याम बर्डे, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय यादव सहित अन्य नेताओं ने सीएम की अगवानी की. सीएम विधायक श्याम बर्डे के घर पहुंचे. यहां आदिवासी वेशभूषा पहनी. इसके बाद रोड शो किया. यहां से बस स्टैंड पर स्थित सभा स्थल पहुंचे. सीएम ने सभा में पानसेमल में सिविल अस्पताल बनाने की घोषणा की. सीएम ने ढोल मांदल बजाने वाले दलों को पांच हजार रुपए देने की घोषणा की. कहा कि भोंगर्या को भी सरकार उत्साह से आयोजित करेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-