हिमाचल के मंडी में बादल फटने से कई गाडिय़ां बहीं, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन फिर बंद

हिमाचल के मंडी में बादल फटने से कई गाडिय़ां बहीं, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन फिर बंद

प्रेषित समय :13:33:07 PM / Sat, Aug 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में मंडी के गोहर की नांडी पंचायत में बादल फटने के बाद नसेंणी नाला में कई गाडिय़ां बाढ़ में बह गईं. वहीं, शिमला जिला के रामपुर में लैंडस्लाइड से 5 घर क्षतिग्रस्त हो गए. इसमें दो व्यक्ति भी घायल हो गए. प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

शिमला के जतोग कैंट में लैंडस्लाइड से सेना के रिहायशी मकान को खतरा पैदा हो गया. इसे रात में ही खाली करवाकर 4 परिवार सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किए गए. वहीं, चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर शोघी के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक गाड़ी इसकी चपेट में आ गई. गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है. शिमला के रामपुर के बधाल में फ्लैश फ्लड से 3 से ज्यादा घरों में मलबा आ गया. 
कांगड़ा, कुल्लू और सिरमौर जिले के स्कूलों और कॉलेजों में आज छुट्टी घोषित की गई है. चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर आज फिर हनोगी के पास भारी लैंडस्लाइड हो गया. इससे सड़क यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई है. भारी बारिश के बाद प्रदेशभर में 2 नेशनल हाईवे समेत 914 सड़कें जगह जगह बंद हो गई हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-