एमपी के सबसे लम्बे फ्लाई ओवर पर रील बनाने वालों की अब खैर नहीं, जबलपुर पुलिस ने 190 लोगों के चालान काटे..!

एमपी के सबसे लम्बे फ्लाई ओवर पर रील बनाने वालों की अब खैर नहीं

प्रेषित समय :19:04:24 PM / Sat, Aug 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर स्टंटए वीडियो व डांस करने का शौक युवाओं की अब खैर नहीं. जबलपुर पुलिस ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालानी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक सप्ताह में 190 लोगों के चालान काटे है.

फ्लाई ओवर पर देर रात भी डीएसपी बीएन प्रजापति और मदनमहल थाना प्रभारी संगीता सिंह गश्त करते रहे. इस दौरान कई लोगों को पकड़कर चालान जारी किया. इसके साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें फ्लाईओवर पर चलती कार की छत पर कुछ युवक बैठे थे और कुछ लड़के गेट से बाहर लटक रहे थे. ये वीडियो गौरीघाट के रहने वाले मोहन सेन ने अपने दोस्तों के साथ बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. मोहन ने माना कि उसने यातायात नियमों का उल्लंघन किया और अपनी जान जोखिम में डाली. जबलपुर पुलिस ने मोहन की गाड़ी का 3 हजार रुपए का चालान कर नोटिस भेजा. साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा ऐसा करने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

किन्नर माही ने फ्लाईओवर पर किया था डांस-

फ्लाईओवर के केबल-स्टे ब्रिज पर डांस करती माही शुक्ला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने उसे तलाश कर हिदायत दी कि भविष्य में फ्लाईओवर या सड़क पर ऐसा डांस न करे. माही ने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उसका इरादा केवल जबलपुर को मिली इस बड़ी सौगात की खुशियां मनाने का था और अब ऐसा दोबारा नहीं करेगी.

रील बनाने वाले पीके को तलाश रही पुलिस-

अभिनेता आमिर खान की फिल्म पीके के किरदार जैसी एक्टिंग करते हुए एक युवक ने फ्लाईओवर पर वीडियो बनाया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे तलाशना शुरू किया और ब्रिज पर 24 घंटे निगरानी रखी ताकि स्टंट और रील बनाने वाले जोखिम भरे व्यवहार से रोके जा सके.

एक बाइक पर दिखे 6 लड़के-

बीते एक सप्ताह में फ्लाईओवर पर बनाए गए वीडियो पुलिस ने संज्ञान में लिए. कुछ वीडियो में कार में कई लड़के खड़े थे तो कुछ में बाइक पर छह लोग फोटो सेशन कर रहे थे. सड़क पर डीजे लगाकर डांस करने वाले वीडियो भी सामने आए. तब पुलिस ने ऐसा नहीं करने की हिदायत दी थी. इसके बाद भी लोग फ्लाईओवर पर वीडियो बना रहे हैं. पुलिस ऐसे सभी लोगों की गाड़ी और उनका पता कर कार्रवाई कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-