प्रेमिका के न आने पर विद्युत टॉवर पर चढ़ा युवक, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती, राजस्थान से दमोह मिलने आया था..!

प्रेमिका के न आने पर विद्युत टॉवर पर चढ़ा युवक, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती, राजस्थान से दमोह मिलने आया था..!

प्रेषित समय :15:29:19 PM / Sat, Aug 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

दमोह. हिंडोरिया के हलगज गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक युवक गुस्से में आकर 200 फीट ऊं चे विद्युत टॉवर पर चढ़ गया. मौके पर पहुंची ने घंटों की मशक्कत के बाद समझाकर सुरक्षित नीचे उतारा. युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने राजस्थान के दौसा जिले से दमोह आया था. लेकिन उसके मना करने पर गुस्से में आकर यह कदम उठाया था.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार दौसा राजस्थान में रहने वाले युवक दिलखुश की दोस्ती सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दमोह की एक युवती से दोस्ती हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए दिलखुश ट्रेन से दमोह के बांदकपुर पहुंचा. उसने युवती को मिलने के लिए बुलाया  लेकिन जब उसने आने से मना कर दिया तो दिलखुश बुरी तरह गुस्सा हो गया. गुस्से में आकर दिलखुश ने युवती को धमकी दी कि वह आत्महत्या कर लेगा और वहां से हलगज गांव की ओर निकल गया.

रास्ते में उसे एक बिजली का टावर मिला, जिस पर वह चढ़ गया. टावर पर चढऩे के बाद उसने अपनी प्रेमिका को फोन कर बताया कि वह टावर पर है. ग्रामीणों ने युवक को टावर पर चढ़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी. हिंडोरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गईख् इस बीच पटेरा थाना पुलिस को भी युवती ने युवक के बारे में पूरी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दिलखुश को नीचे उतरने के लिए समझाया. कड़ी मशक्कत के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा गया. पुलिस द्वारा युवक दिलखुश से पूछताछ की गई. पुलिस का कहना है कि युवक को समझाया जाएगा, अगर वह मान जाता है तो उसके परिजनों से संपर्क कर उसे उनके हवाले कर दिया जाएगा. यदि वह नहीं मानता है तो नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-