एमपी: छिंदवाड़ा में गुलाबी गैंग की कमांडर को पुलिस ने हिरासत में लिया, सीएम के पोस्टर को पहनाई थी चूडिय़ां

एमपी: छिंदवाड़ा में गुलाबी गैंग की कमांडर को पुलिस ने हिरासत में लिया

प्रेषित समय :19:13:13 PM / Sun, Aug 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा में गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा को आज पुलिस ने हिरासत में लिया. हाल ही में उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव के पोस्टर पर चूड़ी पहनाकर विरोध जताया था. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इसी प्रकरण के बाद पुलिस और प्रशासन ने उन पर सख्ती दिखाई.

पूर्णिमा वर्मा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई थीं. प्रदर्शन खत्म होते ही जैसे ही वह अपनी गाड़ी से रवाना हुईं. कोतवाली पुलिस ने उनका पीछा कर गाड़ी रोकी और उन्हें हिरासत में ले लिया. इस कार्रवाई को सब इंस्पेक्टर एकता सोनी ने अंजाम दिया. पूर्णिमा वर्मा पिछले कई दिनों से अलग-अलग मुद्दों पर विरोध कर रही थीं. कभी सड़क पर आंदोलनए तो कभी पुतला दहन जैसे कार्यक्रमों से वह प्रशासन को चुनौती देती नजर आईं. मुख्यमंत्री को चूड़ी पहनाने की तस्वीरें सामने आने के बाद पुलिस ने उन पर लगातार नजर रखी. अंतत: रविवार को उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

गुलावी गैंग का अवैध शराब और अहातों के विरोध में प्रदर्शन-

अवैध कुचिया व शराब अहातों के संचालन को लेकर गुलाबी गैंग ने जोरदार प्रदर्शन किया. शहर के प्रमुख मार्गों पर ठेले में चूडिय़ां रखकर रैली निकाली गई. ठेले पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का चूड़ी पहनाया गया पोस्टर लगाया गया था. ठेले पर यह भी लिखा था केवल पुरुषों के लिए हर साइज में चूडिय़ां उपलब्ध हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-