जबलपुर में न्यूज चैनल के पत्रकार पर बदमाशों का हमला, खबर रोकने धमकाया, डाक्टर पर हमला कराने का आरोप

जबलपुर में न्यूज चैनल के पत्रकार पर बदमाशों का हमला

प्रेषित समय :15:51:22 PM / Sun, Aug 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में बिना नंबर की ब्लू रंग की स्विफ्ट कार से आए बदमाशों ने रात में घर जा रहे पत्रकार को घेरकर जमकर पीट दिया. चीख.पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय और राहगीरों की भीड़ एकत्र होता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मेडिकल की ओर भाग गए.

घटना में गंभीर रूप से घायल न्यूज चैनल के कैमरामैन सुनील सेन को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी लगते ही गढा थाना प्रभारी बल के साथ मौके पर पहुंचे. घायल पीडि़त की शिकायत पर गढा पुलिस अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एकत्र कर रही है. गढा पुलिस को प्राथमिक बयान में घायल सुनील सेन उम्र 36 साल ने बताया कि रात में वह एक कवरेज के सिलसिले में मेडिकल अस्पताल गए थे. रात करीब 1.20 बजे मेडिकल से अपनी बाइक से घर वापस जा रहा था.

पिसनहारी की मढिया के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा थाए तभी पीछे से तेज रफ्तार एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार आई और हल्का कट मारते हुए सामने खड़ी हो गई.  बाइक रुकते ही कार से 4 युवक उतरे और कहने लगे कि क्यों रे आजकल तू बहुत बड़ा पत्रकार बन रहा है. कई बार तेरे को फोन करा चुके हैं कि बैठक कर लोए तो तू आता ही नहीं है. बदमाश गाली देते हुए हाथापाई करने लगे विरोध करने पर चारों एकराय होकर पीटने लगे.

बदमाशों द्वारा किए गए हमले से सिर एवं हाथ में गंभीर चोट आई है. गढा पुलिस का कहना है कि पीडि़त सुनील सेन के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. प्राथमिक पूछताछ में किसी डॉक्टर से बेवजह का विवाद होने की बात सामने आई है, जिसकी जांच.पड़ताल कराई जा रही है. घायल का कहना है कि डॉक्टर ने अपने खास गुर्गों से घेराबंदी करा मारपीट कराई है. बदमाशों के पास मौके पर देशी कट्टा भी था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-