मुंबई. लोकप्रिय टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता फेम मराठी अभिनेत्री प्रिया मराठे के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है. रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस कैंसर नाम की दुर्लभ बीमारी से पीडि़त थीं और उनका इलाज चल रहा था. अभिनेत्री ने मुंबई में मीरा रोड स्थित घर पर अंतिम सांस ली और महज 38 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
पवित्र रिश्ता ने दिलाई पहचान
प्रिया मराठे ने कई मराठी धारावाहिकों और फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस ने कुछ हिंदी टेलीविजन शोज भी किए थे, जिसमें वो पवित्र रिश्ता में अपनी भूमिका से घर-घर में मशहूर हो गईं थीं. एक्ट्रेस ने इस सीरियल में अंकिता लोखंडे की बहन का किरदार निभाया था, जिनका नाम वर्षा देशपांडे था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




