एमपी: दमोह में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो पुलिस कर्मियों की मौत..!

एमपी: दमोह में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो पुलिस कर्मियों की मौत..!

प्रेषित समय :19:07:41 PM / Sun, Aug 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह में आज दो सड़क दुर्घटनाओं में दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई. सुबह जीआरपी के एएसआई महेश कोरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. लोग इस हादसे को भूल भी नहीं पाए थे कि दोपहर के वक्त बनगांव-लुहारी मार्ग पर रनेह थाना में पदस्थ आरक्षक प्रदीप रैकवार की ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गई.

बताया गया है कि रनेह थाना में पदस्थ आरक्षक प्रदीप रैकवार आज दोपहर के वक्त दमोह से ट्रेनिंग लेकर थाना जाने मोटर साइकल से निकले. जब वे  बनगांव-लुहारी रोड से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान सामने से आए ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही प्रदीप मोटर साइकल सहित उछलकर सामने की ओर गिरे, जिन्हे रौंदते हुए ट्रक निकल गया.

हादसे में आरक्षक प्रदीप के सिर पर गंभीर चोटें आई. राह चलते लोगों ने देखा तो चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. खबर मिलते ही हटा थानाप्रभारी मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से प्रदीप रैकवार को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद प्रदीप को मृत घोषित कर दिया.

6 साल से पुलिस विभाग में दे रहे थे सेवाएं-

बताया गया है कि आरक्षक प्रदीप सागर जिले के रहली के निवासी थे. वे पिछले 6 साल से पुलिस विभाग में सेवारत थे. एक साल से रनेह थाने में कोर्ट मोहर्रर का कार्य संभाल रहे थे.

खबर मिलते ही परिजन पहुंचे-

हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए थे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा. प्रदीप का ढाई साल का एक बेटा भी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-