एमपी: जबलपुर में मिलन के हीरक जयंती समारोह में हास्य व्यंग्य, गीत संगीत, नृत्य का होगा समागम

एमपी: जबलपुर में मिलन के हीरक जयंती समारोह में हास्य व्यंग्य, गीत संगीत, नृत्य का होगा समागम

प्रेषित समय :17:29:47 PM / Sun, Aug 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मिलन मध्य प्रदेश के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संस्था द्वारा वर्ष भर में 75 कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएंगे. मिलन के सूत्रधार मोहन शशि ने बताया कि संस्कारधानी के प्राचीनतम संस्था मिलन की स्थापना 2 सितंबर 1951 में की गई थी. संस्था के हीरक जयंती समारोह से अगले एक वर्ष तक 75 विभिन्न विधाओं पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें गीत, संगीत,नृत्य, रूपांकर कलाओं तथा साहित्य की सभी विधाओं पर कार्यक्रमों के साथ.साथ  लोक सेवा से संबंधित गतिविधियों का आयोजन प्रस्तावित है.

स्काई लैब नाइट एवं बमचक का स्मरण करते हुए मिलन के सूत्रधार ने आगे बताया कि प्रदेश भर में चर्चित उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए सुचितामय हास्य व्यंग्य का कार्यक्रम 2 सितंबर 2025 को स्थानीय शहीद स्मारक ऑडिटोरियम जबलपुर में संपन्न होगा. इस आयोजन में हास्य व्यंग निशा में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय मंचों पर कॉमेडी किंग कहे जाने वाले केके नायकर, के साथ साथ दत्तात्रेय कुलकर्णी, बलराम वर्मा, गोपाल तिवारी, विनय जैन जैसे कलाकार शामिल रहेंगे.

कदम संस्था द्वारा कृष्ण के जीवन पर आधारित  महाभारत बैले  नृत्य,धीर पाखुरिया निर्देशित बैंड बियोंड आइस के नेत्र दिव्यांग कलाकारों की प्रस्तुतियों के अलावा डॉ शिप्रा सुल्लेरे के मार्गदर्शन में संभागीय बालभवन जबलपुर के बाल कलाकारों की प्रस्तुतियां, नवयुग महाविद्यालय के कलाकारों तथा कथक नृत्यए एवं डॉ रेणु पांडे के मार्गदर्शन में साज सज्जा इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण होगा. कार्यक्रम में  निशुल्क प्रवेश की जानकारी देते हुए आयोजन समन्वयक मृगेंद्र नारायण सिंह ने सभी कला आप प्रेमियों से उपस्थिति का अनुरोध किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-