मंत्री राकेश सिंह बोले, बच्चों में संस्कृति, परम्परा, पर्वं का ज्ञान हो, भविष्य के भारत निर्माण में अपना योगदान दे सके

मंत्री राकेश सिंह बोले, बच्चों में संस्कृति, परम्परा, पर्वं का ज्ञान हो

प्रेषित समय :22:59:05 PM / Sun, Aug 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददातपा, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में समरसता सेवा संगठन द्वारा आयोजित पुरुस्कार वितरण के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित है. इन सभी बच्चों को अपनी संस्कृति, परंपरा और पर्वो का ज्ञान हो, वह इससे जुड़े और भविष्य के भारत के निर्माण में अपना योगदान दे ऐसी अपेक्षा हम सभी की है. समरसता सेवा संगठन द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओ में बड़ी संख्या में बच्चों की सहभागिता से हमें विश्वास है कि हमारी आने वाली पीढ़ी अपनी परंपराओ को जीवित रखेगी. यह बात लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने विगत दिनों सम्पन्न समरसता कज़़ालिया महोत्सव पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के प्रतिभागियो के पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के अवसर पर आईएमए हाल राइट टाउन में कही.

समरसता सेवा संगठन द्वारा लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य, ग्लोबल मेट्रो ग्रुप के डायरेक्टर सौरभ बडेरिया के विशिष्ट आतिथ्य, आईएमए अध्यक्ष डॉ ऋ चा शर्मा की अध्यक्षता, वरिष्ठ समाजसेवी शरदचंद्र पालन, संगठन अध्यक्ष श्री संदीप जैन, सचिव उज्जवल पचौरी की उपस्थिति में विगत दिनों संपन्न संस्कारधानी समरसता कजलियां महोत्सव में आयोजित निबंध, विविध वेशभूषा, पूजा की थाली एवं हस्त निर्मित राखी प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा हमारे देश की समृद्ध संस्कृति है और हमारी संस्कृति दुनिया की एकमात्र संस्कृति है.

जो जिसमे सबका सम्मान और आदर हैए यही इसकी महानता भी हैए हमारा भारत उत्सवो का देश है हमारी संस्कृति में ही उत्सवो कि परंपरा रही हैए हर उत्सव के अपने वैज्ञानिक कारण है किन्तु कालांतर में बाहरी आक्रांताओ ने देश की संस्कृति और परंपरा को तोडऩे का कुत्सित प्रयास कियाए इसमें वे सफल तो नहीं हुए पर हमारे परवो के महत्त्व और परंपराओ से लोग दूर होते गए. सनातन जैसे विषय पर 13 सौ से अधिक बच्चों ने इसमें आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी संस्कृति को जाना और पहचाना हैण् इसके लिए समरसता सेवा संगठन  के सभी सदस्य बधाई के पात्र है.

कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ ऋचा शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा चिकित्सक का जीवन सामाजिक समरसता के इर्द गिर्द ही घूमता है हमारे जीवन में दैनिक दिनचर्या में समरसता का सम्बन्ध होता है. विशिष्ट अतिथि सौरभ बडेरिया ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समरसता सेवा संगठन के कार्यों की सरहाना की. स्वागत उद्बोधन एवं प्रस्तावना रखते हुए समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन ने कहा समरसता सेवा संगठन जिसका उदेश्य सब सबको जाने सब सबको माने को लेकर हमने विगत ढाई वर्षों में लगभग 80 संगोष्ठी कार्यक्रम के साथ समरसता की होली और समरसता कज़़ालिया महोत्सव के कार्यक्रम सर्व समाज की सहभागिता से आयोजित किये है विगत दिनों सम्पन्न कजलिया महोत्सव के कार्यक्रम में जबलपुर के 60 जाति समाज के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही है.

कजलिया महोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे विविध भेषभूषा प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियोंए हस्त निर्मित राखी प्रतियोगिता में 27 प्रतिभागियोए पूजा थाली सजाओ प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों के साथ 30 शैक्षिक संस्थानों से 43 श्रेणीयों में 1309 विधार्थियो ने निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस तरह प्रतियोगिताओ में लगभग 1400 प्रतिभागी शामिल हुए जिनका जिन्हे आज पुरस्कृत किया जा रहा है.

मंत्री श्री सिंह का किया अभिनन्दन- कार्यक्रम के दौरान समरसता सेवा संगठन द्वारा जबलपुर के विकास को नई गति देने के लिए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह  का अभिनन्दन किया गया. इस दौरान संगठन की ओर से अभिनन्दन पत्र दिया गया.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-