सूरत जा रही महिला चलती ट्रेन से सोनतलाई स्टेशन के पास गिरी, आरपीएफ ने 3 किमी पैदल चलकर खोजा शव

सूरत जा रही महिला चलती ट्रेन से सोनतलाई स्टेशन के पास गिरी, आरपीएफ ने 3 किमी पैदल चलकर खोजा शव

प्रेषित समय :15:38:08 PM / Sun, Aug 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इटारसी. पमरे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत सोनतलाई रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार 30 अगस्त की देर शाम शाम सोनतलाई रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरने के कारण एक महिला की मौत हो गई. हादसा शाम करीब 7 बजे उस वक्त हुआ, जब महिला ट्रेन के शौचालय की ओर जा रही थी और संतुलन बिगड़ने पर कोच के गेट से नीचे गिर गई.

मृतका की पहचान नीलम देवी (55), पति रमेश सिंह कुर्मी निवासी धर्मचक दरियापुर, जिला छपरा, बिहार के रूप में हुई है. वह अपने पति के साथ 07652 छपरा-जालना स्पेशल एक्सप्रेस से सूरत, गुजरात जा रही थीं. रामपुर थाना प्रभारी विपिन पाल ने बताया कि हादसे के समय ट्रेन बागरा और सोनतलाई के बीच थी. महिला के गिरने की जानकारी मिलते ही यात्रियों ने शोर मचाया, जिसके बाद सोनतलाई स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया.

पुलिस-आरपीएफ ने 3 किमी पैदल चलकर शव खोजा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और रात के अंधेरे में ट्रैक पर करीब 3 किमी पैदल चलकर महिला को खोजा. महिला मृत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिली. उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया

रामपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर रविवार 31 अगस्त को शव का पोस्टमार्टम कराया गया. घटना से ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों में भी हड़कंप मच गया है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से चलती ट्रेन में विशेष सतर्कता बरतने और कोच के दरवाजों के पास सावधानी से चलने की अपील की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-