जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित संजीवनी नगर स्थित एसबीआई के एटीएम में तोडफ़ोड़ कर सीसीटीवी कैमरे चोरी करने वाली महिला व एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने भांजे की स्कूल फीस देने के लिए एटीएम से रुपए निकालने तोडफ़ोड़ की, जब रुपए नहीं निकले तो सीसीटीवी कैमरे चोरी कर भाग निकली.
बताया गया है कि इंद्रा कालोनी चिचली नरसिंहपुर निवासी भारती मेहरा उम्र 24 वर्ष निवास इंद्रा कालोनी चिचली नरसिंहपुर की बहन का 16 वर्षीय पुत्र जो कि कक्षा 11वीं मे पढ़ता है. बच्चे ने स्कूल की फीस देने के संबंध में मौसी भारती से चर्चा की. जिसपर भारती ने नाबालिग भांजे के साथ एटीएम मे चोरी करने की योजना बनाई. योजना के अनुसार एक्टीवा में भारती अपने भांजे के साथ लोहे की रॉड , स्टील की रिंग रॉड, पट्टी पाना एवं पिंचिस साथ लेकर एटीएम पहुंची.
जहां पर दोनों ने एटीएम में तोडफोड़ कर रुपए निकालने की क ी कोशिश की जब रुपए नहीं निकले तो एटीएम में लगे कैमरों को तोडकर अपने साथ घर ले आये. इस मामले में ब्रांच के मैनेजर सुनील कुमार मीना उम्र 34 वर्ष निवासी कचनार संभाग चौथा पुल की रिपोर्ट पर धारा 303(2), 334(2), 324(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए.
मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये श्रीमति भारती मेहरा उम्र 24 वर्ष निवास इंद्रा कालोनी चिचली नरसिंहपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने तोडफ़ोड़ करना स्वीकार किया. महिला व 16 वर्षीय विधि विवादित बालक को अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त एक्टीवा तथा चुराये हुये कैमरे, लोहे की रॉड , स्टील की रिंग रॉड, पट्टी पाना एवं पिंचिस जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

