इटारसी. बिहार के छपरा की 54 वर्षीय नीलम सिंह पटेल की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. वह अपने पति रमेश सिंह पटेल के साथ कटनी से गुजरात जा रही थीं. घटना बीती रात 7 बजे बागरा तबा के पास हुई.
बताया जाता है कि नीलम बाथरूम जाने के लिए उठीं और ट्रेन की तेज गति के कारण दरवाजे से बाहर गिर गईं. पति को पत्नी के गिरने का पता तब चला, जब ट्रेन करीब 3 किलोमीटर आगे निकल चुकी थी. इसके बाद चेन पुलिंग की गई.
सोनतलाई रेलवे स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी गई. पुलिस और आरपीएफ की टीम रेलवे ट्रैक पर पहुंची. महिला का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला. उनका सिर फटा हुआ था और पसलियां टूटी हुई थीं. एएसआई हर्षित मौर्य के अनुसार, नीलम 15 दिन पहले घर के एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं. पति उन्हें वापस गुजरात ले जा रहे थे. दोनों जनरल टिकट से यात्रा कर रहे थे. महिला ग्राम धनचक्र यदुरामपुर, थाना दरियापुर, छपरा, बिहार की निवासी थीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




