रेलवे ने जबलपुर में बजाया खतरे का 3 सायरन, भिटौनी में रेल इंजिन पटरी से उतरा

रेलवे ने जबलपुर में बजाया खतरे का 3 सायरन, भिटौनी में रेल इंजिन पटरी से उतरा

प्रेषित समय :10:33:37 AM / Mon, Sep 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर में आज सोमवार की सुबह 10 बजे के लगभग उस समय रेल कर्मचारियों व आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया, जब रेलवे ने अचानक एक-एक करके खतरे का तीन सायरन बजाया. इस सायरन बजने का आशय था कि कहीं कोई रेल हादसा हुआ है। तात्कालिक सूचना  के मुताबिक भिटौनी में कोई रेल इंजिन पटरी से उतरा है.

सायरन की आवाज सुनते ही दुर्घटना राहत गाड़ी (एआरटी) में काम करने वाले कर्मचारी, अधिकारी दौड़ते-भागते दुर्घटना राहत गाड़ी में पहुंचते नजर आये। बताया जा रहा है कि भिटौनी स्टेशन में कोई रेल इंजिन पटरी से उतरा है. मेन लाइन ब्लाक हुआ है या साइडिंग में यह हादसा हुआ है. इसकी जानकारी प्रतीक्षित है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-