पलपल संवाददाता, कटनी। बिलासपुर-बीना रेलमार्ग पर कटनी के पास बने देश के सबसे लंबे रेल फ्लाईओवर (ग्रेड सेपरेटर) का ट्रायल सफल रहा है। झलवारा से मझगवां के बीच तैयार इस फ्लाईओवर की अप लाइन पर कोयला लोड मालगाड़ी को चलाया गया। 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जब मालगाड़ी इस नवनिर्मित संरचना से गुजरी तो यह दृश्य ड्रोन कैमरे में कैद किया गया।
यह एलिवेटेड वायडक्ट (उन्नत पुल) कटनी जंक्शन, न्यू कटनी जंक्शन व कटनी मुड़वारा स्टेशन के ऊपर से बनाया गया है। यह मालगाडिय़ों के लिए एक बायपास मार्ग के रूप में काम करेगा। जिससे उन्हें कटनी के भीड़भाड़ वाले स्टेशनों व यार्ड में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा। इससे यात्री ट्रेनों के आवागमन का मार्ग सरल होगा और मालगाडिय़ों के यात्रा समय में भी कमी आएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना कि दो दिन पहले भी ट्रैक की आंतरिक जांच के लिए मालगाड़ी का ट्रायल किया गया था, जो पूरी तरह सफल रहा। ट्रैक में सुरक्षा संबंधी कमियों को परखा जा रहा है। परियोजना का शेष कार्य इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद कमिश्नर रेल सेफ्टी (सीआरएस) का निरीक्षण कराया जाएगा। उनकी हरी झंडी मिलने के बाद ही इस ट्रैक पर ट्रेनों का नियमित आवागमन शुरू हो पाएगा। पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि अप लाइन पर सुरक्षा संबंधी कार्य सुनिश्चित किए जा रहे हैं। उनका मानना है कि यह ग्रेड सेपरेटर रेलवे की दक्षता बढ़ाएगा व अतिरिक्त मालगाडिय़ों को चलाना संभव होगा।
ऐसा है सबसे लम्बा फ्लाई ओवर-
-कुल लंबाई, 34 किलोमीटर (अप-डाउन लाइन मिलाकर)
-अप लाइन, 15.85 किलोमीटर लंबी।
डाउन लाइन, 17.52 किलोमीटर लंबी, जिसका काम तेजी से चल रहा है।
MP : कटनी में देश का सबसे लम्बा रेलवे फ्लाई ओवर तैयार, 130 किमी की गति से दौड़ी मालगाड़ी, सफर रहा ट्रायल
प्रेषित समय :08:10:44 AM / Sat, Aug 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर






