एसपी आफिस का घेराव कर प्रदर्शन, लोग बोले अवैध कारोबारियों पर हो कार्यवाही

एसपी आफिस का घेराव कर प्रदर्शन, लोग बोले अवैध कारोबारियों पर हो कार्यवाही

प्रेषित समय :17:24:44 PM / Mon, Sep 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर। भानतलैया क्षेत्र में रहने वाले तीन सौ से अधिक लोगों ने सोमवार को एसपी कार्यालय का धेराव किया। लोगों ने अपनी पीड़ा बताते हुए अनैतिक कार्य में लिप्त बदमाश सहित अन्य उसके साथियों पर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ले के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने दो टूक कहा है कि क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति और उसके साथियों से मां.बहनें परेशान हो चुकी है। हनुमानताल थाने में भी शिकायत की गई है लेकिन उसके बाद भी कोई हल नहीं निकला है। पुलिस ने लोगों को इस प्रकरण में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। क्षेत्र की रहने वाली महिलाओं ने बताया है कि शाम ढलते उनका घरों से बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है। उन पर छींटाकसी के साथ छेड़छाड़ की जाती है। पूर्व में भी इसी तरह की वारदातें की जा चुकी है। परिवार के पुरूषों ने विरोध किया था तो उनके साथ अभद्रता और मारपीट भी की गई थी। 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-