जबलपुर. ग्वारीघाट झंडा चौक पटेल भोजनालय के पास की गई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों ने युवक से तम्बाकू मांगी, जिसके मना करने पर तीनों बदमाशों ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी. मामले में अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस द्वारा शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिलहरी घाट मोड़ पर 30 अगस्त की देर रात ढाई बजे के लगभग एक युवक पर तीन बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले से घायल युवक किसी तरह झण्डा चौक पटेल भोजनालय के सामने जाकर गिर गया. युवक को देख भोजनालय संचालिका श्रीमति रतनी बाई पटेल उम्र 63 वर्ष ग्वारीघाट ने पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस को रतनी बाई ने बताया कि वह होटल में ग्राहकों को नाश्ता दे रही थी, तभी युवक आकर गिर गया, जिसके पैर से खून निकल रहा था. पुलिस ने देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई.
इस दौरान पता चलपा कि अज्ञात युवक से तीन युवकों ने तंबाकू मांगी थी, मना करने पर हमला किया गया था. हमले में तीन युवकों के नाम सामने आए, जिसपर पुलिस ने तीनों को तलाश करते हुए गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिन्होने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू व एक्टिवा गाड़ी बरामद कर ली है. आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी ग्वारीघाट सुभाष चंद बघेल, उप निरीक्षक उमंग अग्रवाल, प्रधान आरक्षक योगेन्द्र पटेल, आरक्षक संदीप पाण्डेय, गोपेश बघेल, छत्रपाल निषाद, शिवा बेन की सराहनीय भूमिका रही.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी-
-तरूण पिता कन्हैया उम्र 26 साल निवासी रामपुर दुर्गानगर गोरखपुर
-आकाश पिता मुकुन्द लाल चौधरी उम्र 32 साल निवासी बादशाह हलबाई मंदिर केशरवानी होटल ग्वारीघाट
-प्रेम उर्फ बब्बू बेन पिता बबलू उम्र 21 साल निवासी बादशाह हलबाई मंदिर केशरवानी होटल ग्वारीघाट

