ओएमजी: मुर्गी के मारने जाने पर महिला पहुंची थाने, बोली- लिखो एफआईआर

ओएमजी: मुर्गी के मारने जाने पर महिला पहुंची थाने, बोली- लिखो एफआईआर

प्रेषित समय :17:01:02 PM / Wed, Sep 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सिवान. बिहार के सिवान जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां एक महिला अपनी मुर्गी के मर जाने की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गई. इस अनोखे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर हैरान भी हैं और मनोरंजन भी ले रहे हैं.

मुर्गी के मर जाने से हुआ बुरा हाल

 महिला मुफस्सिल थाने  पहुंचती है, इस दौरान एक रिपोर्टर उससे सवाल करता है कि क्या वह मुर्गी की एफआईआर कराने आई है? महिला जवाब में कहती है कि तीन दिनों से उसके घर में खाना नहीं बन पाया है, क्योंकि उसकी मुर्गी मर गई है. महिला का आरोप है कि किसी ने उसकी मुर्गी को मार दिया है और वह चाहती है कि इसका केस दर्ज हो.

मुर्गी मेरी जान थी

महिला भावुक होकर बताती है कि वह मुर्गी को अपने परिवार का हिस्सा मानती थी. यहां तक कि कई बार वह उसे अपने साथ लेकर सोती थी. महिला कहती है कि उसकी मुर्गी सिर्फ एक पक्षी नहीं थी बल्कि उसके जीवन का अहम हिस्सा थी. इसलिए वह न्याय की उम्मीद लेकर थाने आई है.

क्या एफआईआर हो सकता है?

भारतीय कानून में इस तरह की स्थिति पर सीधे तौर पर एफआईआर दर्ज कराने का प्रावधान नहीं है, लेकिन अगर किसी ने जानबूझकर पालतू पक्षी या जानवर को नुकसान पहुंचाया है तो पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज हो सकता है. हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से इस मामले में किसी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. फिलहाल, यह वीडियो लोगों के बीच खूब शेयर किया जा रहा है और मजाकिया अंदाज में भी देखा जा रहा है. लेकिन इस घटना ने यह भी दिखा दिया कि लोगों का अपने पालतू जानवरों और पक्षियों से कितना गहरा लगाव होता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-