छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक युवक के साथ रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बुलंदशहर के मूल निवासी पवन कुमार, जो वर्तमान में हरपालपुर के मबइया गांव में रह रहे हैं, ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है.
मामले के अनुसार, मबइया के गौतम राजपूत और नौगांव के संदीप राजपूत ने इंस्टाग्राम पर पवन से संपर्क किया. दोनों ने रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा कर 70,000 रुपए फोन-पे के जरिए तीन अलग-अलग नंबरों पर मंगवा लिए. अब आरोपी जीएसटी के नाम पर 17,000 रुपए और मांग रहे हैं.
पीड़ित ने नौगांव थाने में भी शिकायत की थी. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा, लेकिन कथित तौर पर उनसे पैसे लेकर छोड़ दिया. थाना प्रभारी सतीश सिंह का कहना है कि उन्होंने पीड़ित को 60,000 रुपए दिलवा दिए हैं. पवन का आरोप है कि नौगांव थाने में उन्हें और आरोपियों को दो दिन तक बैठाया गया. बाद में पुलिस ने आवेदन वापस कर धमकी देकर भेज दिया. एडिशनल एसपी विदिता डांगर ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

