अनिल मिश्र/रांची
झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर झामुमो के जावेद अख्तर अंसारी ने राजधानी रांची जिले के कांके थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.शिकायतकर्ता ने लिखित आवेदन में कहा है कि मुख्यमंत्री की पत्नी के खिलाफ नगड़ी निवासी राजू उरांव और विकास टोप्पो ने सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र, आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी की है. यह टिप्पणी ना केवल महिला के सम्मान और गरिमा को ठेस पहुंचाती है.
बल्कि प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए चुनौती उत्पन्न करती है. लिखित शिकायत पत्र में भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील शब्दों का प्रयोग), 354 (महिला की मर्यादा भंग करने), 500 (मानहानि), 504 (जानबूझ कर अपमान), 509 (महिला की मर्यादा का अपमान) और आईटी एक्ट की धारा 67 (अश्लील सामग्री का प्रकाशन/प्रसारण) के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.इस बीच शिकायतकर्ता जावेद अख्तर अंसारी ने प्रशासन से आग्रह किया है कि दोषी व्यक्ति की पहचान कर उसे सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी करने से बचे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

