अहमदाबाद (व्हाट्सएप- 8875863494). गणेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत श्री कुंज स्काई साइंस सिटी में छप्पन भोग लगाकर पूजा अर्चना एवं आरती का सामूहिक आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें परिसर के प्रतिनिधियों ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना एवं आरती की तथा शुभकामनाएं दी l इस मौके पर नन्हे मुन्नों के लिए भोज का आयोजन हुआ जिसमें परिसर के बच्चे शामिल हुए l
श्री कुंज स्काई में श्रद्धालुओं संदीप भाई परमार, धर्मेन्द्र ब्रह्मभट्ट, जितेंद्र झा, रामप्रसाद निषाद, भाविन भाई शुक्ला, वेभव भाई अरोरा, रवि भाई ठक्कर, सौरभ कंसारा, चंद्रेश सोमपुरा, देवेंद्र शाह, आकाश ब्रह्मभट्ट, हार्दिक पंचाल, हर्षित शाह, हीरेन ठक्कर, जय भाई, अए मोरिस, हर्षिल, कमलेश मधु, सुरेश रावल, पार्थ, जिगर मशरूम वाला, नवीन भाई, नरेश पड़ियार, परेश भाई, भरत भाई, राकेश भाई, सुरेश भाई, टेकचंद भाई, तुलसीदास सनवलानी, विपुल दोषी, भाविन भाई, हेमल भाई, सी के चंदन, जेमीन गांधी, मनीष पटेल, साहिल भाई, लय दवे, अवनी परमार, अवनी ब्रह्मभट, अंशुप्रिया झा, नेहल चितरीया, हंसल शुक्ला, शोभनाबेन, नयनामधु, मनीषा बैन, इंजीरा बेन, कृतिका पटेल, फ्लेविया मोरस, खुशबू तपोधन, रश्मिन शाह, नमिता ओसवाल, आकृति द्विवेद्वी, तृषा पड़ियार, स्मिता संनमलानी, नविता बेन, गौतमी चौकसी, भारती खंभोलजा, एडवोकेट पिया, किंजल सेठ, नेहा ठक्कर, पूजा ठाकर, रिचा शाह, कृतिका पटेल, कृष्णा बेन, वीजेएम आदि द्वारा भगवान गणेश की नियमित आरती एवं पूजा, भजन कीर्तन एवं सामूहिक प्रसाद वितरण भी किया जा रहा है l परिसर के सभी धर्म प्रेमी इन कार्यक्रमों में नियमित रूप से भाग रहे है और इसके साथ विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है l
परिसर में व्यवस्था प्रबंधन से जुड़े संदीप भाई परमार ने बताया कि परिसर में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विधि विधान से पूजा अर्चना व विसर्जन का कार्यक्रम निर्धारित है इसके अनुरूप कार्यक्रम पूर्ण किए जा रहे हैं l प्रतिदिन परिसर प्रतिनिधियों द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है l रविवार को पूजा अर्चना के साथ सामूहिक प्रसाद वितरण सम्पन्न हुआ l
साइंस सिटी में गणेश उत्सव पूजा-अर्चना!
https://www.instagram.com/reel/DOL2MwEE6X0/?igsh=eTMycHNubGF4eHgz

