जबलपुर/मंडला. एमपी के जबलपुर से खरीददारी कर मंडला लौट रहे युवकों की कार निवास के पास मील के पत्थर से टकरा गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार सवार एक युवक जितेन्द्र कुमार बर्मन की मौके पर मौत हो गई. वहीं तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है.
पुलिस के अनुसार निवास जिला मंडला में रहने वाला जितेन्द्र बर्मन अपने तीन साथियों के साथ जबलपुर से खरीददारी करके कार से निवास के लिए रवाना हुआ. रात होने के कारण चारों दोस्तों ने मंडला रोड पर स्थित ढाबा पर ही खाना खाने का विचार बनाया. देर रात जब वे ढाबा जा रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे मील के पत्थर से टकराकर हवा में उछल गई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में जितेन्द्र बर्मन के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं अन्य तीन युवकों को गंभीर चोटें आई. सभी लोग कार के अंदर ही फंसे रहे. देर रात रास्ते से गुजर रहे लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को सीधा किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद जितेंद्र को निकाला, वहीं घायलों को भी निकालकर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में तीनों की हालत गंभीर बनी हुई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

