दमोह. मध्य प्रदेश के जबलपुर-दमोह हाईवे पर जबेरा और संग्रामपुर के बीच सत घटिया मार्ग पर शुक्रवार 5 सितम्बर की दोपहर एक हादसा हो गया. दो ट्रक आपस में टकरा गए. हादसे में दोनों ट्रक ड्राइवर सुरक्षित रहे.
सूचना मिलते ही संग्रामपुर चौकी प्रभारी राजीव पुरोहित मौके पर पहुंचे. क्रेन की मदद से ट्रकों को हटाया गया. डेढ़ घंटे बाद मार्ग पर यातायात बहाल हुआ. हादसे के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.
हादसे से लोग जाम में फंसे
स्थानीय लोगों के अनुसार इस मार्ग पर अक्सर ऐसी घटनाएं होती हैं. इससे यातायात बाधित होता है. संग्रामपुर के शिक्षक बहादुर राय को मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के यहां शिक्षक दिवस कार्यक्रम में जाना था. जाम के कारण वे समय पर नहीं पहुंच सके. चौकी प्रभारी पुरोहित ने बताया कि ट्रकों को सड़क किनारे हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है. जाम के दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

