एमपी के सागर-दमोह के बीच रेल ट्रैक पर मिला महिला का शव, समीप ही झाडिय़ों में 1 घायल युवक भी मिला

एमपी के सागर-दमोह के बीच रेल ट्रैक पर मिला महिला का शव, समीप ही झाडिय़ों में 1 घायल युवक भी मिला

प्रेषित समय :17:39:50 PM / Fri, Sep 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सागर. एमपी के सागर के सानौधा थाना क्षेत्र में शुक्रवार 5 सितम्बर को रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिला. इसके बाद ग्राम गिरवर के पास ट्रैक की जांच के दौरान लगभग एक किलोमीटर दूर झाडिय़ों में एक युवक गंभीर हालत में घायल पड़ा मिला. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, घटना सागर-दमोह रेल मार्ग के चांदवर फाटक के पास की है. शुक्रवार सुबह महिला का शव ट्रैक पर पड़ा होने की सूचना मिलते ही एएसआई शेषनारायण दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीण लक्ष्मण कुर्मी और हरगोविंद प्रजापति की मदद से शव को ट्रैक से हटाया गया. आसपास जांच करने पर करीब एक किलोमीटर दूर महिला के कपड़े, चप्पल और धागे पड़े मिले.

झाडिय़ों में मिला घायल युवक, अस्पताल में भर्ती

इसी दौरान रेलवे ट्रैक के किनारे झाडिय़ों में एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला. युवक में हलचल दिखने पर पुलिस ने तुरंत वाहन बुलवाकर उसे अस्पताल भिजवाया. घायल की पहचान जगदीश लोधी (22), निवासी देवलपानी, चौकी बलेह के रूप में हुई है. वहीं रेलवे ट्रैक पर मृत मिली महिला की पहचान राजकुमारी आदिवासी, निवासी बोदा पिपरिया के रूप में की गई है. पुलिस को प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच जारी है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-