कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. तीनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे, तभी गहराई में समा गए. मरने वाले तीनों पुलिसकर्मियों के बेटे थे. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिसदी तालाब का है.
मिली जानकारी के मुताबिक डूबने वाले बच्चों की पहचान युवराज सिंह ठाकुर (9), प्रिंस जगत (12) और आकाश लकड़ा (13) के रूप में हुई है. तीनों की लाशें तालाब में मिली हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, शुक्रवार 5 सितम्बर की दोपहर पुलिसकर्मी राजेश्वर ठाकुर का बेटा युवराज सिंह, अयोध्या जगत का बेटा आकाश और जोलसा लकड़ा का बेटा आकाश लकड़ा तालाब में नहाने गए थे. तीनों दोस्त तालाब में नहाने के लिए उतरे तो वह गहरे हिस्से में चले गए और पानी में डूब गए.
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बच्चे जैसे ही पानी में डूबने लगे, उन्होंने बचाने की कोशिश की, लेकिन नहीं बचा पाए. उन्होंने फौरन सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
डॉक्टर्स ने बच्चों को मृत घोषित किया
इस दौरान गोताखोरों और बचाव दल की मदद से बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया. तीनों बच्चों को तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. बतया जा रहा है कि बच्चों को तालाब से निकालने में देरी हुई, वरना उनकी जान बच सकती थी. रिसदी तालाब को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब काफी गहरा है. पहले भी यहां डूबने से कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं. इसे लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है. इस घटना के बाद कोरबा पुलिस समेत इलाके में मातम का माहौल है. तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.



