रायपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक छोटे बांध का एक हिस्सा ढह गया, जिसके चलते अचानक से बाढ़ आ गई है. इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई और तीन लापता हैं. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस घर में सोते समय एक महिला और उसकी सास समेत चार लोगों की मौत हो गई. लापता लोगों के लिए तलाशी अभियान अभी जारी है.
जैसे ही जिला प्रशासन और पुलिस को सूचना मिली उनकी टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही बताया कि धनेशपुर गांव स्थित लुटी जलाशय में मंगलवार 2 सितम्बर की देर रात भारी बारिश के बाद दरार पड़ लगी थी. इसके अलावा यह भी बताया कि यह जलाशय 1980 के दशक में बना था. इसमें आई दरार के चलते आस-पास के घरों और खेतों में पानी घुस गया, जिसके चलते अचानक बाढ़ आ गई.
बताया जा रहा है कि यह बांध बलरामपुर में स्थित है, जो दोनों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है. करीब 10 से 12 साल पहले इस जलाशय में लीकेज की खबर आई थी, जिसकी मरम्मत भी कराई गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



