सतना. एमपी के सतना स्थित ग्राम छींदा खम्हरिया खुर्द में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर जमीदार साहू की दो बेटियों की सांप के काटने से मौत हो गई. खासबात यह है कि सांप ने पहले दिन छोटी बेटी को दूसरे दिन बड़ी बेटी को काटा है. दोनों बच्चियों की मौत से गांव में मातम छा गया, जिसने भी हादसे के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम छींदा खम्हरिया में रहने वाले जमींदार साहू की बेटी सपना उम्र 10 वर्ष को गुरुवार की देर रात सांप ने काट लिया. बच्ची की आवाज सुनकर परिजन घबरा गए, देखा तो बच्ची को सांप ने काटा है, उठाकर अस्पताल ले गए, जहां पर बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजन अभी इस घटना के सदमे से बाहर भी नही आए थे कि बीती देर रात बड़ी बेटी निशा उम्र 17 वर्ष को भी सांप ने डस लिया.
निशा को सांप काटने से परिजन स्तब्ध रह गए. परिजन निशा को भी अस्पताल लेकर पहुंचे, डाक्टरों ने जांच के बाद निशा को भी मृत घोषित कर दिया. दो दिन में दो बहनों की मौत की खबर से गांव में मातम छा गया, जिसने भी घटनाक्रम के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में परिजनों ने बताया कि घर में पांच बेटियां है, कोई बेटा नहीं है. दो दिन में दो बेटियों की मौत से परिवार टूट गया है.
डसने के बाद पेट में तेज दर्द उठा
जमींदार साहू ने बताया कि छोटी बेटी सपना खाट पर सो रही थी. उसके पैर में सांप ने काटा तो परिवार को लगा कि मच्छर ने काटा है. कुछ देर बाद उसके पेट में तेज दर्द उठा तो उसने मां को बताया. हमने देखा तो उसके पैर में सांप के काटने के छोटे लाल निशान थे. जमींदार ने बताया कि वे उसे गांव से 18 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल ले गएए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
छोटी बेटी के शव के पास बैठे थे, तभी बड़ी बेटी की चीख सुनाई दी-
शुक्रवार की रात में जब सभी लोग शव के पास बैठे थेए तभी दूसरे कमरे में सो रही बड़ी बेटी निशा की चीख सुनाई दी. परिजन ने देखा कि उसके हाथ में सांप ने काट लिया है. वे उसे रात में ही जिला अस्पताल ले गए. वहां ड्यूटी डॉक्टर ने एंटी स्नेक वेनम लगाकर इलाज शुरू किया लेकिन जहर का असर ज्यादा था. इसी दौरान आज सुबह निशा की भी मौत हो गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

