एमपी: सिवनी में दो सहेलियों पर किया कुत्तों ने हमला, एक बच्ची की मौत, दूसरी ने भागकर बचाई अपनी जान

एमपी: सिवनी में दो सहेलियों पर किया कुत्तों ने हमला

प्रेषित समय :15:12:44 PM / Sat, Sep 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सिवनी. एमपी के सिवनी स्थित समनापुर गांव स्थित खेत गई दो बालिकाओं पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया, एक ने तो भागकर अपनी जान बचा ली, दूसरी बालिका को कुत्तों ने गंभीर रुप से घायल कर दिया. जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर बालिका को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत से गांव में मातम छा गया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार समनापुर गांव में अवनी बिनोखे उम्र 13 वर्ष अपनी सहेली के साथ शाम 5 बजे के लगभग खेत में गई थी. जहां पर दोनों सहेलियां बैठी रही, तभी कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. एक ने किसी तरह अपनी जान बचाई और भाग निकली. वहीं अवनी को कुत्तों ने घेरकर घसीट डाला, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई. बच्ची की आवाजा सुनकर गांव के लोग पहुंच गए, जिन्होने कुत्तों के झुंड को भगाया और घायल अवनी को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल ले गए, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बालिका की मौत से गांव में मातम छा गया, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-